बीजापुर की घटना के दौरान अपहृत जवान रिहा ।

0

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जवान के रिहा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की ,रिहाई अभियान से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया

 

 

 

रायपुर 8 अप्रैल 2021 – बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अपहृत जवान राकेश्वर मन्हास क़ो रिहा करा लिया गया हैं ।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्थानीय पुलिस अधिकारियों के प्रयासों से अपहृत जवान को रिहा कराने में सफलता मिली हैं ।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जवान के सकुशल रिहा होने पर प्रसन्नता ज़ाहिर की हैं ।

मुख्यमंत्री ने जवान की रिहाई के अभियान में सहयोगी बने श्री धर्मपाल सैनी जी , अन्य सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों और स्थानीय पत्रकारों का आभार व्यक्त किया हैं ।

 

6 दिनों तक गिरफ्त में रखने के बाद माओवादियों ने कोबरा 210 बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को आखिरकार रिहा कर दिया। सुकमा के जंगलों में अज्ञात स्थान में बड़ी जनसभा के बीच नक्सलियों ने जवान को रिहा किया।  नक्सलियो से मध्यस्थता हेतु दो सदस्यीय प्रतिनिधित्व मण्डल का गठन सरकार की तरफ से किया गया था।जिसमे वयोवृद्ध पदम्श्री धरम्पाल सैनी व गोंडवाना समाज अध्यक्ष तेलम बोरिया शामिल थी। वही डेलिगेशन के अलावा जवान की रिहाई में सक्रिय भूमिका/पहल करने वाले बस्तर में सक्रिय 6 पत्रकार भी पहुँचे थे।

डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह के सुपुर्द किया गया जवान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed