छत्तीसगढ़ की जनता की जान बचाने के लिए सरकारी खजाना खोल दें मुख्यमंत्री – संजीव अग्रवाल
रायपुर — आरटीआई कार्यकर्ता और काँग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने रायपुर और प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना के आंकड़ों के मद्देनजर मीडिया के माध्यम से प्रदेश की भूपेश सरकार को यह सुझाव दिया है कि ऐसी आपातकालीन स्थिति में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह सरकारी खजाने को पूरी तरह से खोल दें और दिल खोल कर कोविड-19 महामारी से जनता को बचाने के लिए धन खर्च करें चाहे इसके लिए उनको और कर्ज क्यों ना लेना पड़े।
संजीव ने कहा कि पुरातन काल से ही ऐसी महामारी के वक्त राजा महाराजा अपने राज्य का खजाना जनता के लिए खोल देते थे जिसके कारण उन्हें इतिहास में आज तक याद किया जाता है। इस वक्त छत्तीसगढ़ की जनता के लिए मुख्यमंत्री ही राजा समान हैं और इस राजा को चाहिए कि अपनी प्रजा की जान की रक्षा करने के लिए किसी भी शर्त पर पीछे ना हटे तथा अपने प्रदेश का खजाना जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए खोल दें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इस खजाने का सदुपयोग हो रहा है।
यही नहीं मुख्यमंत्री को अपनी इच्छा शक्ति को दिखाने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और वे अपने दायित्वों का निर्वहन सही प्रकार से नहीं कर रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को स्वयं ही इस विषय को संज्ञान में लेते हुए उचित दिशा में उचित कदम उठाने की जरूरत है।
अगर उन्होंने ऐसा किया तो यकीन मानिए उनका नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा जिससे कांग्रेस पार्टी को भी अप्रत्यक्ष रूप से बहुत फायदा होगा और उनके इस कदम में सारे मंत्री, सारे विधायक, सारे कांग्रेस पार्टी के संगठन के लोग, विपक्ष और जनता सब साथ हैं।