सिद्धू ने एक बार फिर कहा – चौकीदार ही चोर है
रायपुर — कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए , अपने ही चिर परिचित अंदाज में कहा पर्दे में रहने दो परदा न उठाओ , पर्दा जो उठ गया तो भेद खुल जायेगा …..
भाजपा पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा की मोदी सरकार की नीति केवल पूंजीपतियों के लिए है। मैंने कुछ दिन पहले सवाल पूछे थे उनके जवाब नही आए, क्योकि इनकी नियत खराब है। मुद्दे जो गरीब से जुड़े है जैसे तेल, गैस के दाम जो बढ़े है उनके लिए सरकार कुछ नह कर रही है। ये सरकार केवल पैसे वालो के लिए काम करती है गरीबो से कुछ लेना देना नही है।
जैसे ही मोदी सरकार आई तो क्रूड आयल के दाम कम हुए लेकिन हमारे यहां तेल के दाम बढ़ गए। सरकार ने डीजल की कीमत डीरेगुलाराइस कर दिया जिससे उसके दाम बढ़ गए जिससे किसान सीधे सीधे प्रभावित हुआ। सरकार ने 16 बार एक्साइज दर बधाई जिससे रिफाइनरी को सीधे फायदा पंहुचे।
सरकार ने पेट्रोल पर 263% डयूटी बढ़ाई , डीजल पर 400% जिससे मिडिल क्लास और किसान सीधे प्रभावित हुए। इसके ऊपर सेस भी लगाई जिसका असर सीधे गरीब आदमी को पड़ा।
सरकार भवरों की तरह होती है को रस भी पी लेती है और फूल को कुछ नही होता पर मोदी सरकार जोक बन गई है जो खून पी रही है। इसलिए तो मैं कहता हूं चौकीदार चोर है ।