पोंडी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ।
लॉक डाउन के लगते ही बुधवार के दिन शाम 4 बजे के बाद पोंडी पुलिस ने फ्लैग मार्च कर पूरे पोंडी के मुहल्ले में घूमकर गस्त किया और लोगो को जागरूक करते हुए उन्हें एक सप्ताह तक घर मे ही रहने के लिए कहा गया साथ साथ मास्क और सेनिटाइजर और बार बार हाथ धोने के लिए लोगो को प्रेरित किया । पोंडी के लोगो से अपील किया गया कि सभी लोग बेवजह न घूमे लॉक डाउन के नियम का पालन करे बेवजह घूमने वालो पर धारा 144 के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिया गया साथ साथ ही इस लॉक डाउन में लोगो में सहयोग कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने में प्रशासन का साथ देने की भी अपील लोगो से किया गया।इस गस्त में चौकी प्रभारी पोंडी संदीप चौबे,हैडकांस्टेबल रूपेश देवांगन, आ.रोबिन सेन,आ.सुनील चौहान,आ.पूरन डाहरे,
आ.रघुनंदन चन्द्रवंशी,आ.मनोज लहरे सहित पूरा पोंडी स्टॉप ने मिलकर एक साथ गस्त किया।
पोंडी पुलिस टीम द्वारा लोगो से लॉक डाउन के नियम को कड़ाई से पालन करने के लिए गस्त किया गया और लोगो मे जागरूकता लाने के लिए मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए कहा गया।
Taja Khabar के लिए वेद साहू की रिपोर्ट