बड़ी खबर : CAF कैंप का ASI लापता, कहीं नक्सलियों ने तो नहीं किया किडनैप ।

0

 

कवर्धा — कबीरधाम जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाका पंडरीपानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. पंडरीपानी CAF कैंप का ASI लापता हो गया है. जानकारी के मुताबिक CAF कैंप का ASI 21 अप्रैल से लापता है. कवर्धा SP शलभ सिन्हा ने पुष्टि की. जवान ASI की लगातार पतासाजी कर रहे हैं.

कवर्धा SP शलभ सिन्हा के मुताबिक कृषटोफर लकड़ा लापता 21 की शाम पंडरीपानी कैंप से गायब हुआ है. पंडरीपानी जंगल घोर नक्सली सवेदनशील इलाका है. पंडरीपानी प्रभारी ने रेंगाखार थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. SP शलभ सिन्हा ने बताया कि कई दिन से मानसिक स्थिति उनकी ठीक नहीं थी. उनको भूत दिख रहे थे, इसी को लेकर वह कैंप से भाग गए हैं. आसपास के गांव से जानकारी मिली है कि जंगल की ओर अकेले गए हैं.

जवान लगातार तलाश कर रहे

रेंगाखार पुलिस और सीएएफ की टीम लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. रेंगाखर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी जंगल की घटना है. घोर नक्सल क्षेत्र होने के कारण कई तरह कि अटकलें लगाई जा रही है. फिलहाल मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. जवान लगातार तलाश कर रहे हैं.

 

Taja Khabar  के लिए वेद साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *