आनंद सिंह द्वारा Oxygen Concentrator machine पंडरिया हॉस्पिटल को मरीजों के लिए सौंपा ।

0

पंडरिया — आनंद सिंह के प्रयासों का प्रतिफल नगरपंचायत पंडरिया एवं क्षेत्र के कोविड मरीजों के लिए “”आटोमेटिक ऑक्सिजन कॉन्सल्टेटर मशीन”” नगर की सेवा में निशुल्क प्रदान की गई एवं यह पहली ऑक्सीजन मशीन है जो किसी के द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए दी गई है, इससे पहले अभी तक किसी भी सामाजिक, राजनीतिक या अन्य संगठनों द्वारा यह कार्य नहीं किया गया है जो कि चिंतनीय विषय है आनंद सिंह के इस प्रयास से निश्चित रूप से जागरूकता फैलेगी व जवाबदारी रखने वालों को सीख मिलेगी ।

उक्त मशीन श्रीमान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा जी पूर्व सरपंच कुंडा और श्रीमान बाबा हरदीप सिंह जी दुख निवारण गुरुद्वारा कुंडा के द्वारा सेवा हेतु प्रदान की गई है ।

आज हॉस्पिटल में मशीन सौंपते ही BMO एवं स्टाफ द्वारा एक कोविड मरीज सरस्वती यादव जी को ऑक्सीजन मशीन लगाकर सफल परीक्षण किया गया, ऑक्सीजन लगने से पहले मरीज का ऑक्सीजन 94 था ऑक्सीजन लगाने के 8 मिनट बाद मरीज का ऑक्सीजन लेवल 99 आ गया, मशीन का टेस्टिंग सफल रहा।

आनंद सिंह जी के द्वारा लगातार क्षेत्र में जनसेवा का कार्य किया जाता है जिससे पूरा पंडरिया विधानसभा वाकिफ है इसी कड़ी में उनके और उनके टीम का मनोबल बढ़ाते हुवे यह मशीन सुरेंद्र सिंह छाबड़ा व बाबा हरदीप सिंह जी के द्वारा उन्हे लोगो की सेवा के लिए सौंपी गई है ।

आनंद सिंह ने इस मशीन को नगर के मरीजों के सेवा में समर्पित करते हुवे अन्य संगठनों, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से अपील की है कि सभी नगर व अपने अपने क्षेत्रों की जनता के लिए सहयोग प्रदान करे ऑक्सिजन की कमी ना हो इसलिए आगे आएं, ऐसा सहयोग सभी प्रदान करे आज मशीन एक है पर आप सभी के सहयोग से सैकड़ों और हजारों मशीन हमारे अपने क्षेत्र के लोगो के लिए जीवन दायिनी बन सकती है ।

सुरेंद्र सिंह जी छाबड़ा, देवेंद्र गुप्ता जी, आनंद सिंह जी, शिव गायकवाड जी, शंकर राव जी, श्यामू धुलिया जी, राजकुमार अनंत जी, चन्दन मानिकपुरी जी, ललित देवांगन जी, किलु खान जी, आकाश सिंह जी, मोनू तिवारी जी, नितिन जैन जी द्वारा स्वर्गीय बसंत बैस जी की स्मृति में उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए जनसेवा में समर्पित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *