भाजपा प्रवक्ता शिवरतन ने किया सवाल …….कांग्रेस ने कितने में खरीदा बसपा का प्रत्याशी
रायपुर — भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बसपा के रायपुर लोकसभा उम्मीदवार द्वारा चुनाव से हट जाने तथा कांग्रेस में शामिल होने पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा चुनाव आयोग में की गई शिकायत के आधार पर छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए। विधायक श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी यह जानना चाहा है कि बसपा प्रत्याशी को कांग्रेस द्वारा खरीदे जाने पर क्या एसआईटी जांच गठित करेंगे?
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी खिलेश्वर साहू को कांग्रेस द्वारा खरीद कर अपने समर्थन में चुनाव से बाहर होने का ऐलान कराने पर बसपा ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। बसपा की मांग है कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के चुनाव पर रोक लगाई जाए। भाजपा का मानना है कि लोकतंत्र के हित में कांग्रेस की इस खरीद फरोख्त संस्कृति को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग को तत्काल कदम उठाना चाहिए। श्री शर्मा ने कांग्रेश अध्यक्ष भूपेश बघेल से सवाल किया है कि आखिर कितने में बसपा प्रत्याशी से डील हुई है? श्री शर्मा ने कहा कि बसपा खुद शिकायत कर रही है कि कांग्रेस ने उसका प्रत्याशी खरीद लिया तो इसकी जांच पड़ताल होनी ही चाहिए कि कांग्रेस ने बसपा के उम्मीदवार को कितने में खरीदा है। विधायक श्री शर्मा ने कहा कि सोते जागते उठते बैठते हर मामले में एसआईटी एसआईटी खेलने वाले भूपेश बघेल इस मामले में भी लगे हाथ एसआईटी गठित कर दें।