पर्यावरण संरक्षण हर एक की ज़िम्मेदारी : टी डी पी आई

0

 

वैश्विक महामारी के दौरान हम सभी ने हरियाली का महत्व अच्छी तरह से समझा है और अब हम सब इस बात से अवगत हैं कि स्वछता और हरीतिमा ही स्वस्थ्य कल के लिए अति आवश्यक हैं ।
देश के हर नागरिक यदि केवल एक पौधा लगाने का संकल्प ले तो पूरा देश हरा भरा, स्वच्छ और सुन्दर होगा । आज यदि पेड़ों कि कमी न होती तो कोरोना ग्रसित लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर्स की इतनी ज़रुरत नहीं पड़ती ।
विश्व पर्यावरण दिवस के दिन दैनिक जीवन में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए टी डी पी आई वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
देश भर में टी डी पी आई के विभिन्न शाखाओं में सदस्यों द्वारा पौधे लगाकर कार्यक्रम को मनाया गया ।
टी डी पी आई सहयोगियों ने आज उत्तराखंड में हरिद्वार और देहरादून ,लखनऊ में बाराबंकी, हिमाचल में हमीरपुर जैसी चिन्हित स्थानों पर टीम के द्वारा पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया हिमाचल में यह कार्यक्रम हिमाचल वन विभाग द्वारा संपन्न किया गया ।
टी डी पी आई के निदेशक रणजीत प्रसाद ने बताया,बहुत जल्द वह “टी डी पी आई साथी” पीपल फॉर प्लैनेट नमक मुहीम की शुरुवात करने जा रहे हैं, जिसमे समाज के ऐसे लोगों को मंच दिया जायेगा जो समाज में बेहतर स्वास्थय, स्वछता, सतत विकास के आयाम, समाज सेवा जैसी सेवाओं में जुड़ कर एक बेहतर कल की परिकल्पना को सच कर रहे हैं । ऐसे साथियों को टी डी पी आई न केवल एक मंच देगा वरन टी डी पी आई परिवार का हिस्सा बनाकर पुरस्कृत भी करेगा । उन्होंने सभी देशवासियों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed