भाजपा सिलगेर मामले में सिर्फ सियासत कर रही — धनंजय सिंह

0

 

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के प्रेस वार्ता पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सिलगेर मामले में कन्फ्यूज्ड है कभी आरोप लगाते हैं भाजपा के जांच दल को रोका गया कभी कहते है भाजपा की जांच दल घटना स्थल तक गई

धरमलाल कौशिक को शिक्षक भर्ती मामले में बोलने का अधिकार ही नही है,संघियो को फायदा पहुँचाने आउटसोर्सिंग से भर्ती की 15 साल में इन पदों पर सीधी भर्ती नही किये

 

 

रायपुर/8 जून 2021 — नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आरोपों का जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सिलगेर मामले में कन्फ्यूज्ड है कभी राज्य सरकार पर आरोप लगाते हैं कि भाजपा के जांच दल को घटनास्थल तक जाने नहीं दिया गया कभी कहते हैं कि भाजपा के जांच दल घटनास्थल तक गई थी। इससे स्पष्ट हो गया है कि सिलगेर मामले में भाजपा सियासत कर रही है जांच दल के नाम से राजनीति नौटंकी कर रही है।शिक्षक भर्ती मामले में भाजपा नेताओं को बोलने का अधिकार ही नहीं है रमन सिंह के 15 साल के शासन काल में शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती नहीं हुई आरएसएस से जुड़े लोगों के प्लेसमेंट एजेंसियों को फायदा पहुंचाने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से दूसरे राज्यों के लोगों की भर्ती कर राज्य के युवाओं के अधिकार को उनके हक को छीना गया।आज भाजपा के नेता शिक्षक भर्ती मामले में राजनीति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार राज्य में शिक्षकों पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया पूरी की है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का चरित्र ही है अफवाह फैलाना गुमराह करना झूठ बोलना और मनगढ़ंत कहानी गढ़ कर चरित्र हनन करना है। टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा के साथ भाजपा नेताओं का काला सच फर्जीवाड़ा उजागर हो चुका है कांग्रेस पार्टी के चरित्र हनन करने के कूट रचना में भाजपा बुरी तरह फंस गई है और अब कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए ओछी राजनीति कर रही है ।भाजपा में आपराधिक प्रवृत्तियों के लोगों को संरक्षण मिलता है तड़ीपार घोटालेबाज बलात्कारी फर्जीवाड़ा करने वाले भाजपा में पूज्यनीय एवं माननीय होते हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि महामारी काल में आपदा में अवसर की नीति पर अमल करने वाले मोदी सरकार देश के 135करोड़ जनता को मुफ्त वैक्सीन देने से भाग रही थी। वेक्सीनेशन में भी मुनाफाखोरी कर रही थी केंद्र सरकार को डेढ़ सौ रुपया राज्य सरकार को ₹300 और खुले बाजार में 1200 रु में आम जनता को वैक्सिन मिलता। मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते आज देश के नागरिक वैक्सीन के लिए तरस रहे हैं मोदी सरकार वाह वाही लूटने के लिए देश के नागरिकों से वैक्सीन को छीनकर लगभग 6 करोड 63 लाख विदेश में भेजने का काम किया है जिसका दुष्परिणाम है कि देश में टीकाकरण कछुआ चाल से चल रही है
मोदी सरकार के गैर जिम्मेदाराना और लापरवाही के चलते देश आज महामारी से पीड़ित हुआ है 4लाख लोगों की मौत हुई है तीन करोड़ के लगभग लोग प्रभावित हुए हैं भाजपा के नेता मोदी सरकार के लापरवाही मनमानी और कुप्रबंधन को छुपाने के लिए राज्य सरकारों पर आरोप लगा रहे हैं देश में फैली महामारी के अगर कोई जिम्मेदार है तो सिर्फ मोदी भाजपा की सरकार जिम्मेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed