शासन के निर्णय के बाद वोरा ने की त्वरित कार्यवाही….. भंडारगृह निगम के तीन आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति।
छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा की पहल पर निगम के तीन कर्मचारियों के परिजनों को बड़ी राहत मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा तृतीय श्रेणी कर्मचारी वर्ग के लिए अनुकंपा नियुक्ति के नियमों का शिथिलीकरण किए जाने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री वोरा ने कोरोना संक्रमण से काल कलवित हुए श्रीमती स्वलेहा खान, श्री संजय यादव एवं शौर्य रामटेके को विभाग में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है। चेयरमैन वोरा लंबे समय से भंडारगृह निगम के कर्मचारियों द्वारा पीडीएस वितरण में महती भूमिका जंभने के कारण फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में माने जाने का आग्रह कर रहे थे। संक्रमण की दूसरी लहर में कई अधिकारी कर्मचारी ना सिर्फ संक्रमित हुए बल्कि कई परिवार बेसहारा भी हो गए। शासन द्वारा नियम को शिथिल करने का आदेश जारी होते ही वोरा ने मृत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की समस्त औपचारिकता पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। उसी तारतम्य में निगम के अधिकारियों द्वारा कागजी कार्यवाही एक माह के भीतर ही पूर्ण कर तीन कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में कार्यवाही की गई जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया। श्री वोरा ने कहा कि वेयरहाउसिंग का कोई भी कर्मचारी परिवार इससे अछूता नहीं रहेगा जल्द ही अनुकंपा के सारे मामले निपटा लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार पूरी संवेदनशीलता से कोरोना वारियर्स के प्रति सजग है। जल्द ही अन्य आश्रितों को भी अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाएगी।