प्रदेश सरकार जुमलेबाजी छोड़ व्यापक अभियान चलाकर प्रदेश को अपराधमुक्त बनाए : भाजपा
भाजपा अनुराग सिंह देव ने कहा- स्मार्ट पुलिसिंग के जुमलों का शोर मचाती सरकार ज़मीनी सच्चाइयों से मुँह चुरा रही, आपराधिक तत्व अमूमन रोज़ लूट, ठगी, हिंसक व वहशियाना अपराधों को अंजाम दे रहे
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मद्देनज़र प्रदेश सरकार और पुलिस तंत्र की नाकामियों पर हमला बोला है। श्री सिंहदेव ने कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के जुमलों का शोर मचाती सरकार ज़मीनी सच्चाइयों से मुँह चुरा रही है और आपराधिक तत्व अमूमन रोज़ ही प्रदेश सरकार और आला पुलिस अफसरों की नाक के नीचे राजधानी में लूट, ठगी, हिंसक व वहशियाना अपराधों को अंजाम देकर क़ानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर क़ानून के राज के सरकारी दावों का खोखलापन ज़ाहिर कर रहे हैं।
भाजपा से श्री सिंहदेव ने राजधानी में ठगी का नया ट्रेंड सामने आने और उसमें संलिप्त महिला गैंग द्वारा गहनों की फोटो दिखाकर शातिराना अंदाज़ में 52 लाख रुपयों की ठगी के ख़ुलासे का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल में अपराधों की बाढ़ आ गई है और शासन व प्रशासन की चुप्पी और राजनीतिक संरक्षण ने इन अपराधियों का दुस्साहस बढ़ाया है। श्री सिंहदेव ने सवाल किया कि नागरिक सुरक्षा और क़ानून के राज के दावे करने वाली प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन यह बताए कि इतने लंबे समय से ठगी की इन वारदातों को अंजाम देता महिलाओं के ग़िरोह की भनक तक उसे कैसे नहीं लग पाई? आख़िर राजधानी में इस महिला गैंग ने पैर कैसे पसार लिए? श्री सिंहदेव ने प्रदेश सरकार से जुमलेबाजी छोड़कर क़ानून के राज का ख़ौफ़ कायम कर अपराधियों के विरुद्ध प्रदेशव्यापी अभियान चलाकर प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने की मांग की है।