महापौर को देनी पड़ी सफाई, कहा – मरीन ड्राइव में कोई भी पार्किंग शुल्क नही देना होगा…. अधिकारी से त्रुटिवश जारी हुआ था आदेश ।
रायपुर — रायपुर नगर निगम को अपने फैसले को वापस लेना पड़ गया है। नगर निगम ने तेलीबांधा मरीन ड्राइव पर पार्किंग शुल्क लगाने का फैसला लिया था जिसे 24 घंटे के भीतर वापस लेना पड़ गया है।
महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि अधिकारी की गलती की वजह से आदेश जारी हो गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है। निगम ने कल ही तेलीबांधा मरीन ड्राइव में पार्किंग शुल्क लगाने का निगम ने फैसला लेते हुए फरमान जारी किया था, जिसके पार्किंग शुल्क भी जारी कर दिए गए थे , दोपहिया वाहन के लिए 12 रूपये और चार पाहिया वाहन के लिए 24 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया था।
महापौर एजाज ढेबर ने भविष्य की बाते कहते हुए कहा कि ये त्रुटिवश आदेश जारी हो गया था, हमने पहले ही कहा कि वहां पर काम चल रहा है, अंदर में कमर्शियल एक्टिविटी होना है, हो सकता है उस वक्त वहां भीड़ बढ़े, बाद में हम देखेंगे कि पार्किंग करना है या नहीं करना है, लेकिन ये त्रुटिवश जारी हुआ है, उसे अभी के अभी हम कैंसल करते हैं, ना तो पार्किग सुबह में देना है और ना शाम में देना है, किसी तरह का शुल्क नहीं देना है, जैसा की लोग मरीन ड्राइव में आते हैं, वैसे ही आये, किसी को भी एक भी रूपया वहां नहीं देना है ।