मुख्यमंत्री भूपेश ने ट्वीट कर कहा – छत्तीसगढ़ की महान जनता विरोधियों को एक बार फिर से आईना दिखाने को तैयार है।
रायपुर — प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीन ट्वीट किये और कहा किसानों , आदिवासियों को न्याय और लाभ दिलाना छोटी हरकत है, तो मुझे अपना छोटापन मंज़ूर है.
ट्वीट 1……
अगर किसानों को लाभ पहुंचाना, आदिवासियों को न्याय दिलाना छोटे मन की छोटी हरकत है, तो मुझे अपना छोटापन मंज़ूर है. मैं सौ बार छोटा होकर ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों और आदिवासियों के पक्ष में खड़ा होकर छोटा होना पसंद करुंगा।
ट्वीट 2……
आपने मुझे जो ’छोटा आदमी’ का अलंकार दिया है। उसे मैंने विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया है। लेकिन आदिवासी समाज के एक सम्मानित चेहरे लालजीत राठिया जी के लिए कृपया ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। विनती है कि कृपया आदिवासी समाज को अपमानित करना बंद कर दें।
ट्वीट 3……
36,000 करोड़ के घोटाले के सूत्रधार, जिनका दामाद फरार है, जिनके पुत्र का नाम पनामा पेपर्स में है, जिनकी धर्मपत्नी से लेकर कुक तक पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं, वो हमें उपदेश न दें। ऐसे व्यक्ति और ऐसी पार्टी को छत्तीसगढ़ महतारी की महान जनता एक बार फिर से आईना दिखाने को तैयार है।