माँ प्रकृति फाउंडेशन की पहल: प्रकृति के सारथी ।
सारथी उन्हें कहा जाता है जो आपको वाहन के ज़रिये आगे मंज़िल तक पहुंचाते हैं।सारथी सुरक्षित तरीके से आपकी राह के साथी बनते हैं।
वर्त्तमान युग में स्वस्थ जीवन के गंतव्य तक पहुँचने के लिए हम में से हर एक सारथी बन सकता है।ज़रुरत है अपनी राह को पहचानना,तरीकों को समझना और उचित कदम उठाना।पूरी दुनिया आज सतत विकास के आयामों पर चिंतन मनन कर रही है और विकास के सत्रह आयामों में शामिल एक महत्वपूर्ण आयाम है ” पर्यावरण”।माँ प्रकृति फाउंडेशन एक परिवार है जो निरंतर प्रकृति के संरक्षण की ओर कार्यरत है ।इसी प्रयास अंतर्गत उनकी पहल है ” प्रकृति के सारथी” यह समाज के उन सजग साथियों को मंच प्रदान करने का एक प्रयास है जो विभिन्न तरीकों से पर्यावरण के संरक्षण या पर्यावरण के लिए जागरूकता जैसे कदम के लिए प्रयास रत हैं, ऐसा माँ प्रकृति परिवार के संचालक दिलीप शर्मा जी ने बताया ।उल्लेखनीय है कि माँ प्रकृति फाउंडेशन द्वारा” प्रकृति आंदोलन ” की मुहीम भी शुरू की गयी है जिसके अंतर्गत कोई भी यदि हरे पौधे लेना चाहे या दान करना चाहे तो वह जुड़ सकता है। यह भी प्रकृति के सारथी के तहत एक प्रयास है। इससे जुड़ने के लिए आप माँ प्रकृति फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं। www.maaprakriti.org पर
विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनायें । सजग रहिये और पर्यावरण के लिए प्रयासरत बन रहिये।