अब एक क्लिक से हो रहा व्हाट्सएप हैक

0

भूल कर भी अनजान लिंक्स पर न करें क्लिक 

यूएई के TRA यानी टेलीकम्युनिकेशन रेग्युलेशन एथॉरिटी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सभी व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए पोस्ट कर अलर्ट वार्निंग जारी कर दी है । हैकर्स के कुछ गैंग पूरे विश्व मे सक्रिय हैं जो लिंक और वेरिफिकेशन कोड के ज़रिए आपका व्हाट्सएप हैक कर रहे हैं । ये हैकर्स अब तक इंग्लिश और फ्रेंच में ऐसे मेसेज और लिंक शेयर कर रहे हैं जिसमे स्किमर्स द्वारा हैकिंग की जानकारी दी जा रही है ताकि लोग लालच में उस पर क्लिक करें । इसके अलावा भी कई ऐसे लिंक इसी तरह के मैसेज के साथ वायरल की गई हैं जिस पर क्लिक करते ही अकाउंट वेरिफिकेशन का ऑप्शन सामने आएगा ,और जैसे ही यूज़र उसपर क्लिक करके आगे बढ़ेगा , यूज़र का व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो जाएगा । लिंक कर क्लिक करते ही अकाउंट की ओनरशिप हैकर्स को मिल जाएगी , अब इसके बाद हैकर्स आपके सारे मेसेजेस पढ़ सकते हैं साथ ही आपके व्हाट्सएप से किसी को भी कोई भी मेसेज भेज सकते हैं ।ये हैकिंग लिंक्स इंडिया और अन्य कई देशों में भी भेजी गई हैं । साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताया कि इसे क्लिक जैकिंग कहा जाता है जिसके जरिए रिमोट एक्सेस से हैकिंग की जाती है ।अगर भारत मे किसी भी एक व्यक्ति का अकाउंट इस तकनीक से हैक होता है तो हैकर्स उसके अकाउंट से अन्य लोगों को भी यही लिंक भेजेंगे और क्लिक करने पर दबाव बनाएंगे और इसी तरह बहुत बड़े पैमाने पर भारत मे भी व्हाट्सएप हैक होते चले जाएंगे। इसे हैक इन चेन भी कहा जाता है । यही तकनीक थोड़े दिनों पहले भारत मे फेसबुक हैकर्स ने भी इस्तेमाल की थी । अब यही तरीका पूरे विश्व मे व्हाट्सएप हैक करने के लिए अपनाया जा रहा है । ऐसे में ये ज़रूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द इस बात की जानकारी दी जाए और अगर ऐसा कोई मेसेज किसी के पास आता हो तो उस पर क्लिक किये बिना उसे तुरंत डिलीट करें एवम जिसने वो मैसेज भेजा हो उसे भी इस लिंक वाले मैसेज को डिलीट करने को कहें ।

साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने छत्तीसगढ़ में जारी किया अलर्ट……

साइबर फोरेंसिक एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने भारत मे सबसे पहले इस खबर की पुष्टि करते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है एवम लोगों से अनजान लिंक पर क्लिक न करने की अपील की है । इसमें खास बात यह है कि ये लिंक आम लिंक्स जैसी ही दिखती हैं इससे यूज़र्स में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है कि किस तरह की लिंक पर क्लिक किया जाए और किन पर नही । इससे बचने के लिए मोनाली यूज़र्स को पेड एंटीवायरस इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं जो कुछ हद तक ऐसे स्पैम लिंक्स को रोकने में सक्षम होते हैं मगर अंतिम ज़िम्मेदारों यूज़र की होती है , अगर इस तरह के कोई मेसेज उनके पास लिंक और ओटीपी के साथ आते हों ,जिनमें अकाउंट वेरिफिकेशन की बात कही गई हो उनपर कभी क्लिक न करें ।व्हाट्सएप आपसे बेवजह अकाउंट वेरीफाई करने को नही कहेगा अतः ऐसी लिंक्स पर क्लिक करने से बचें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *