चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की जमा राशि वापस दिलाने की प्रशासनिक कार्रवाई….. निवेशकों ने 1 लाख 90 हजार 462 आवेदन जमा किए ।

0

जांजगीर-चांपा ,21 अगस्त, 2021 —  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य सरकार ने चिटफंड कंपनियों से निवेशकों की जमा राशि वापस दिलाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार 20 अगस्त तक 1 लाख 90 हजार 462 निवेशकों ने अपनी जमा रकम वापस पाने के लिए आवेदन दिए हैं।
कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देश और मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसील कार्यालयों में निवेशकों से शुक्रवार 20 अगस्त तक आवेदन लिए गए। आवेदन में चिटफंड कंपनी का नाम, एजेंट का नाम, जमा राशि आदि की जानकारी ली गई है।
20 अगस्त तक जिले की तहसील जांजगीर में- 35,291 निवेशकों ने आवेदन जमा किए हैं। इसी प्रकार तहसील कार्यालय चांपा में – 14,969, बलौदा- 8,280, अकलतरा-15,800, पामगढ़-17,109, शिवरीनारायण-10,361, बम्हनीडीह-7,114, सारागांव-2,825, सक्ती- 1,2467, जैजैपुर-20,757, मालखरौदा-15,561, डभरा-12,300, नया बाराद्वार- 10,500, और तहसील नवागढ़ में – 7,128 निवेशकों ने चिटफंड कंपनियों में जमा रकम वापस प्राप्त करने आवेदन जमा किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *