छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास मजबूत बहुमत , कांग्रेस विधायकों को दिल्ली बुलाने की बाते गलत – मोहन मरकाम
रायपुर — प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार है । कांग्रेस की छग सरकार पूरी दृढ़ता के विधानसभा चुनाव के जनघोषणा पत्र के अपने वायदों को पूरा करेगी ।कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ की जनता से सुशासन और जनसरोकारों वाली सरकार देने का वायदा किया था कांग्रेस की प्राथमिकता उन वायदों को पूरा करने की है। छत्तीसगढ़ का हर कांग्रेसी रास्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ देश की साम्प्रदायिक और विघटनकारी ताकतों के खिलाफ पूरी दृढ़ता से खड़ा है ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाचार माध्यमो में चल रही उन खबरो का खंडन किया है कि कांग्रेस आलाकमान ने विधायको को दिल्ली बुलाया है। वे स्वयं भी विधायक है उनके पास ऐसी कोई सूचना नही है।उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने भी ट्यूट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि राज्य के विधायकों को दिल्ली बुलाने की बाते गलत है।