चुनाव समाप्त होते ही यातायात पुलिस ने तेज की चालानी कार्यवाही
नियमों का उल्लंघन करने वाले 346 वाहन चालकों पर की अभियान कार्यवाही
नियमों का उल्लंघन कर बीच रोड में सवारी बैठाने वाले 135 सवारिया ऑटो पर अभियान कारवाही
रायपुर — उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के निर्देशानुसार राजधानी की सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एमआर मंडावी के निर्देशन में यातायात पुलिस शहर के प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों पर चेकिंग प्वाइंट लगा कर नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया!
इस अभियान कार्यवाही के तहत शहर के प्रमुख चौक शास्त्री चौक एसआरपी चौक, तेलीबांधा चौक फाफाडीह चौक, रेलवे स्टेशन चौक, कालीबाड़ी चौक, पचपेड़ी नाका चौक, भनपुरी तिराहा, टाटीबंध चौक, यूनिवर्सिटी गेट के सामने, टीआई चौक आदि प्रमुख चौराहों पर यातायात के अधिकारी कर्मचारी के साथ यातायात डीएसपी श्री सतीश ठाकुर स्वयं उपस्थित रहकर नियमों का उल्लंघन करने वाले रॉन्ग साइड, संकेत उल्लंघन, तेज रफ्तार, मोबाइल से बात करने वाले, दोपहिया में तीन सवारी, नाबालिक वाहन चालक, तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगे वाहनों पर अभियान कार्यवाही चलाकर कुल 346 वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही कर 1 लाख 32 हजार रुपए समन शुल्क परिसीमन किया गया!
इसी प्रकार सवारी ऑटो चालकों द्वारा बीच रोड पर सवारी बैठाने उतारने एवं यात्रियों से दुर्व्यवहार करने के शिकायत पर ऑटो चालकों के विरुद्ध अभियान कार्यवाही किया गया जिसके अंतर्गत क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले, बिना कागजात, बिना परमिट, बिना इंश्योरेंस, बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट, निर्धारित गणवेश धारण नहीं करने वाले 135 सवारी ऑटो चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर परिसीमन शुल्क वसूल किया गया!
वाहन चालकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं! अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दे! दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट धारण करें एवं चार पहिया चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगाना सुनिश्चित करें! स्वयं सुरक्षित रहें तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने दे!