यसबड यूनिवर्सिटी, जाम्बिया के शोध  छात्रों का ऑनलाइन प्रशिक्षण ।

0
मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति  प्रो. के.पी. यादव ने दी कम्यूूनिटी रिसर्च की विस्तृत जानकारियाँ

रायपुर। राष्ट्रीय मूूल्यांकन एवं  प्रत्यायन परिषद (नैक) से बी प्लस प्लस  ग्रेड  प्राप्त  मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने जाम्बिया,  अफ्रीका स्थित यसबड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डॉक्टरल स्टडीज के शोध छात्रों की ऑनलाइऩ कक्षाएँ लीं। उन्होंने ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से शोध छात्रों को कम्यूनिटी रिसर्च की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.पी. यादव राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एआईसीटीई (भारत सरकार), आईसीएआर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा लोक सेवा आयोग की विशेषज्ञ समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएँ देते रहे हैं। उन्होंने कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यावरण के क्षेत्र में अब तक 19 किताबें लिखी हैं तथा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 140 से भी ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित व प्रस्तुत किये हैं। उन्हें 12 पेटेंट व कॉपीराइट प्राप्त हुए हैं। प्रो. यादव ने के.एल.सी.यू. यूनिवर्सिटी, साउथ कैरोलीना, यूएसए तथा यसबड यूनिवर्सिटी, जाम्बिया के सलाहकार के रूप में भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया है।  शनिवार को जाम्बिया स्थित यसबर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डॉक्टरल स्टडीज के विद्यार्थियों को कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने माइक्रोसॉफ्ट टीम के माध्यम से ऑनलाइन कम्यूनिटी रिसर्च की विस्तार से जानकारी  प्रदान की। विद्या्रथियों को शोध प्राक्कल्पना, शोध साहित्य का पूर्वावलोकन, शोध  पद्धति, डाटा विश्लेषण, रिसर्च डिस्कशन एवं शोध परिणाम की जानकारी प्रदान की गई। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा सहित विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर अपनी शुभकामनाएँ दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *