गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा ।
अहमदाबाद — गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, राज्यपाल के साथ मुलाकात के बाद विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास की यात्रा में मुझे योगदान करने का जो अवसर मिला है, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि गुजरात की विकास यात्रा प्रधानमंत्री जी के साथ आगे बढ़नी चाहिए। यह ध्यान देते हुए मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं। यह हमारी पार्टी की विशेषता है। पार्टी द्वारा जो दायित्व मिलता है उसे पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निवर्हन करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा मुझे जो भी दायित्व मिलेंगे उसे मैं प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में अवश्य करूंगा।