खाद की काला बाजारी विद्युत कटौती अकाल ग्रस्त घोषित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर भाजपा किसान मोर्चा धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन ।
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सभी तहसील में 13 व 14 सितंबर को धरना प्रदर्शन कर खाद की कालाबाजारी रोकने अघोषित विद्युत कटौती बंद करने अल्प वर्षा वाले क्षेत्र को तत्काल अकाल ग्रस्त घोषित कर मुआवजा देने तथा 2 वर्षों का बोनस किसानों को देने जैसे महत्वपूर्ण मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया एवं महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा दो दिन तक चले धरना प्रदर्शन में विभिन्न तहसील में किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह ने कहा कि इस वर्ष देश भर में विलंब से वर्षा होने के कारण अनेक जिले में फसल नष्ट हो गए हैं सरकार शीघ्र ही ऐसे क्षेत्रों का मुआयना कर सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा दे।
किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती व लोग वोल्टेज के कारण किसानों के मोटर पंप का उपयोग नहीं हुआ लो वोल्टेज के चलते अनेक किसानो के मोटर पंप जल गया है जिससे किसान को आर्थिक परेशानी से भी जूझना पड़ा उन्होंने भूपेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है तथा सरकार से मांग की है कि किसानों को 2 वर्ष का पिछला बोनस जल्द से जल्द दे।
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में खाद की कालाबाजारी धड़ल्ले से चल रहा है इससे किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है कालाबाजारी करने वाले पर सरकार अंकुश लगाने में नाकाम रही है ऐसा प्रतीत होता है कि खाद माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है उन्होंने शीघ्र ही कालाबाजारी रोकने की मांग सरकार से की है । अन्यथा भाजपा किसान मोर्चा उग्र कदम उठाने को बाध्य होगी।
उक्त जानकारी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी अजय साहू ने दिया है।