ग्राम पंचायत अमलीड़िह में बन रहा है आंगनबाड़ी केंद्र ….. बन सकता है बच्चों के लिए जान का खतरा ।
जांजगीर – चांपा — जांजगीर चांपा जिला के मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलीड़िह में सरपंच- सचिव द्वारा लापरवाही बरती जा रही है , ये जानते हुए भी की तालाब के पास आंगनबाड़ी खोलने से बच्चों की जान को खतरा है, फिर भी वहां पर सचिव – सरपंच की मनमानी से आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है। जबकि सरपंच उसी गांव का है , सरपंच को पहले से ही मालूम है कि जिस जगह आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है , उसके पास ही एक बड़ा तालाब है और वही पर ही एक बड़ा बिजली ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है । ऐसा लगता है कि पैसे के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है या फिर किसी अनहोनी को दावत दे रहे है । सोचिए जब बरसात का मौसम आएगा तो आंगनबाड़ी केंद्र कैसे खुलेगा , वहीं पास ही तालाब है और वहीं पर ही ट्रांसफार्मर भी है अब देखना यह है कि अधिकारी इस पर क्या करवाही करते हैं
ताजा खबर के लिए देवेंद्र रात्रे