ग्राम पंचायत अमलीड़िह में बन रहा है आंगनबाड़ी केंद्र ….. बन सकता है बच्चों के लिए जान का खतरा ।

0

 

जांजगीर – चांपा  — जांजगीर चांपा जिला के मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमलीड़िह में सरपंच- सचिव द्वारा लापरवाही बरती जा रही है , ये जानते हुए भी की तालाब के पास आंगनबाड़ी खोलने से बच्चों की जान को खतरा है, फिर भी वहां पर सचिव – सरपंच की मनमानी से आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है।  जबकि सरपंच उसी गांव का है , सरपंच को पहले से ही मालूम है कि जिस जगह आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है , उसके पास ही एक बड़ा तालाब है और वही पर ही एक बड़ा बिजली ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है । ऐसा लगता है कि पैसे के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है या फिर किसी अनहोनी को दावत दे रहे है । सोचिए जब बरसात का मौसम आएगा तो आंगनबाड़ी केंद्र कैसे खुलेगा , वहीं पास ही तालाब है और वहीं पर ही ट्रांसफार्मर भी है अब देखना यह है कि अधिकारी इस पर क्या करवाही करते हैं

 

ताजा खबर के लिए देवेंद्र रात्रे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *