मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरगुजा वासियों को देगें 5843.98 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात ।

0

 

वर्चुअल माध्यम से आज करेंगे 8 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

 

 

अम्बिकापुर 18 सितम्बर 2021 —  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल रविवार 19 सितम्बर को सरगुजा जिले वासियों को 5843.98 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे लगभग 1922.94 लाख रुपए के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण और लगभग 3921.04 लाख रुपए के 3 विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त सौगात देंगे। यह कार्यक्रम यहां दोपहर 12.00 बजे से उच्च विश्रामगृह परिसर अम्बिकापरु में आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत, केन्द्रीय राज्य मंत्री जनजातिय कार्य श्रीमती रेणुका सिंह, खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह तथा महापौर डॉ. अजय तिर्की विशिष्ट अतिथि होंगे।

मुख्यमंत्री अम्बिकापुर में 14 करोड़ 57 लाख 12 हजार रुपए की लागत से निर्मित 500 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रवास भवन, अम्बिकापुर में 1 करोड़ 31 लाख 32 हजार रुपए की लागत से लाइवलीहूड कालेज में निर्मित बालक छात्रावास भवन, राजमोहिनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय अम्बिकापुर में 1 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित 6 अतिरिक्त कक्ष, अम्बिकापुर में 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एसडीआरएफ जवानों के लिए बैरक तथा पांच संभाग मुख्यालयों में 1 करोड़ 33 लाख 95 हजार रुपए की लागत से निर्मित फायर स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही रघुनाथपुर-लुंड्रा-धौरपुर मार्ग में 32 करोड़ 31 लाख 86 हजार रुपए की लागत से पुल-पुलियों सहित सड़क निर्माण कार्य, लुंड्रा मे 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार रुपए की लागत से शासकीय आईटीआई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed