मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के फैसले राज्य के आर्थिक विकास और तरक्की की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे : वोरा
रायपुर — स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमेन वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से सत्ता की बाडोर संभाली हैए तब से सर्वहारा वर्ग के साथ.साथ किसानों के हित में निरंतर फैसले किये जा रहे हैं। किसानों की कर्ज माफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का फैसला, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना ऐसी योजनाएं हैं जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही हैं।
वोरा ने सेलूद में हुए सहकारिता सम्मेलन में कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजनाए गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। पिछले साल भूपेश सरकार ने फसल पैदा करने वाले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 9 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से राशि देने का फैसला किया था। हाल ही में मुख्यमंत्री ने भूपेश बघेल ने एक और बड़ा फैसला किया है जिसके तहत बारिश न होने से फसल बर्बाद होने पर भी किसानों को इसी दर पर राशि मिलेगी। इस फैसले से अकाल जैसी स्थिति का सामना करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
वोरा ने कहा कि गोधन न्याय योजना से लाखों ग्रामीणों को जिसमें किसान और पशुपालक शामिल हैं उन्हें फायदा हुआ है। गोबर खरीदकर वर्मी कम्पोस्ट बनाने की योजना से किसानों को सस्ती दर पर खाद मिल रही हैए वहीं पैदा होने वाले अनाज में रासायनिक खाद का असर कम होगा जिससे लोगों की सेहत को फायदा होगा। गोबर से खाद बनाने के साथ ही दीयेए गो काष्ठ आदि तैयार करने से स्वसहायता समूह से जुड़ी हजारों महिलाओं को आमदनी का नया जरिया मिला है। उनकी आय बढ़ी है।
वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहितकारी फैसलों से ग्रामीण इलाकों में किसानोंए महिलाओंए पशुपालकों समेत हर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। आने वाले समय में ये फैसले छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास और यहां के किसानों समेत हर वर्ग की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। जनहितैषी योजनाओं और पूरे प्रदेश के समग्र विकास के लिये उठाए गए कदमों के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए वोरा ने उम्मीद जताई है कि आगामी वर्षों में कांग्रेस सरकार की जनहितैषी योजनाओं से छत्तीसगढ़ प्रदेश तरक्की की राह पर बढ़ता रहेगा।