गन्ना खरीदी पर भाजपा पर कांग्रेस का पलटवार

0

 

रायपुर —  भाजपा द्वारा गन्ना खरीद पर की जा रही बयानबाजी पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पलटवार करते कहा है कि झूठ बोलना और अमर्यादित बयानबाजी करना भाजपा का चरित्र बन गया है। कवर्धा शक्कर कारखानों की स्थिति पर आंकड़ों और तथ्यों को जारी करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता जाने की भाजपा की छटपटाहट भाजपा इस तरह के आधारहीन असंतुलित बयानों से स्पष्ट उजागर है। सच्चाई तो यह है कि गन्ना किसानों की समस्या पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कांग्रेस सरकार ने कवर्धा जिले के दोनों शक्कर कारखानों की पेराई सीजन 2018-19 की गहन समीक्षा के निर्देश दिये है। दोनों ही शक्कर कारखानों ने गन्ना खरीदी, गन्ना पेराई शक्कर उत्पादन, बिजली उत्पादन और किसानों को राशि भुगतान के मामले में कीर्तिमान स्थापित किया है। शासन के निर्देश पर कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने दोनों कारखानों के अधिकारियों की बैठक लेकर पेराई सीजन 2018-19 की न केवल समीक्षा की बल्कि जिले के सभी शेयरधारक किसानों से गन्ना खरीद को कारखाना प्रबंधन की जिम्मेदारी निरूपित किया है।

नोटः- दोनो कारखानों की स्थिति संलग्न है।

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना की स्थिति –

.भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में कुल 12 हजार 741 शेयर धारक किसान है।
. 28 हजार 805 एकड़ में गन्ना रकबा।
. सभी शेयर धारक किसानों से गन्ना की खरीदी जारी ।
. गन्ना खरीदी में पारदर्शिता लाने के लिए साफ्टवेयर से किसानों का गन्ना पर्ची जारी की जा रही है।
. राम्हेपुर के सभी 12741 शेयरधारक किसानों को गन्ना बिक्री के लिये परची दी जा चुकी है, जिनमें से 12690 शेयरधारक किसानों से खरीद की जा चुकी है।
.अब तक 12 हजार 690 किसानों से 3 लाख 62 हजार 310 मीट्रिक टन गन्ना खरीदी।
. भोरमदेव शक्कर कारखाना द्वारा 12 हजार 123 गन्ना उत्पादक किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान में 55 करोड़ 10 लाख रूपए राशि भुगतान (प्रदेश में प्रथम स्थान)।
 . इस सीजन में 4 लाख 50 हजार मैट्रिक टन गन्ना पेराई का लक्ष्य।
. अब तक 3 लाख 62 हजार 310 मेंट्रिक टन गन्ना की पेराई।
. लाख 56 हजार 140 क्विंटल शक्कर का उत्पादन कर लिया है।
. शक्कर उत्पादन के मामले में प्रदेश में भोरमदेव शक्कर कारखाना दूसरे स्थान पर है और बिजली उत्पादन के मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
. इस पेराई सीजन में 2 करोड़ 79 लाख का बिजली उत्पादन।
. पेराई सीजन में अब तक की सबसे अधिक गन्ने की पेराई।

सरदार पटेल शक्कर कारखाने में 8224 शेयरधारी किसान –

. सरदार पटेल कारखाने के सभी 8224 शेयरधारक किसानों से गन्ना की खरीदी की जा चुकी है।
. 18734 एकड़ में गन्ने का रकबा 4 लाख मीट्रिक टन गन्ना खरीदी का लक्ष्य।
. अब तक किसानों से 3 लाख 22 हजार 920 मीट्रिक टन गन्ना की खरीदी ।
. वर्तमान में 52 हजार मीट्रिक टन गन्ना पेराई शेष ।
. इस सीजन में अभी तक 3 लाख 24 हजार 632 क्विंटल शक्कर का उत्पादन किया गया है।
. शक्कर उत्पादन के मामले में सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना प्रदेश में प्रथम स्थान पर।
. 7988 गन्ना उत्पादक कृषकों को 51 करोड़ 78 लाख रूपये का भुगतान ।
. 1 करोड़ 67 लाख 66 हजार 627 बिजली उत्पादन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed