वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कांग्रेस के पांच सवाल ।
रायपुर/05 अक्टूबर 2021 — देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के छत्तीसगढ़ प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भारत की वित्तमंत्री है उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत है। सीतारमण जी के छत्तीसगढ़ आने पर प्रदेश की जनता को उनसे कुछ अपेक्षा तथा प्रदेश की जनता देश की वित्त मंत्री से जानना चाहती हैः-
1 छत्तीसगढ़ की जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि तथा विभिन्न मदों में राज्य को केंद्र से लेने वाली राशि केंद्र कब तक देगा?
2 केंद्र सरकार ने कोरोना काल में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को दस गुना तक बढ़ा दिया था जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग 100 रू. के तक पहुंच गये। सीतारमण जी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी को कब कम करेंगी?
3 आप प्याज नहीं खाती क्या इसीलिये एक बार फिर से प्याज के दाम बढ़ने शुरू हो गये? प्याज 50 के पार पहुंच रहा है।
4 नोटबंदी और जीएसटी लगाने से देश का क्या फायदा हुआ? नोटबंदी के बाद से ही बर्बाद हुई देश की अर्थव्यवस्था कब पटरी पर आयेगी?
5 हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वायदा तो मोदी जी पूरा नहीं कर रहे आप यह बतायें देश की बढ़ती हुई बेरोजगारी दर पर लगाम कब तक और कैसे लगेगी?