सचिन राव जी गांधीवादी नेताओं में से एक है….. मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं चन्द्राकर – सुशील आनंद
रायपुर — राहुल गांधी के सलाहकर सचिन राव के रायपुर आगमन को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्विटर पर विवादित बयान देकर फंस गए है। उनके ट्वीट के बाद कांग्रेस ने भाजपा नेता को आड़े हाथों लिया है।
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट के जवाब में कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अजय चंद्राकर के बयानों से लगता है कि वे मानसिक रुप से विक्षित हो चुके है और बौद्धिक बिमारियापन से जूझ रहे है। भारतीय जनता पार्टी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बाद जितने भी राष्ट्रीय स्तर के नेता है वे सब खानसामा है, चौकिदार है, नौकर है।
उन्होंने आगे कहा कि सचिन राव जी कांग्रेस के सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी के सदस्य है। वे किसी भी प्रदेश में दौरा कर सकते है, कांग्रेस शासित राज्यों में जा सकते है। सचिन राव जी गांधीवादी नेताओं में से एक है। वे गांधीवादी विचारधारा के प्रचारक है। भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने इस प्रकार की टिप्पणी करके ये सिद्ध कर दिए है कि वे मानसिक रुप से विक्षित्त हो चूके है।
चंद्राकर ने राव के दौरे पर कसा था तंज
मान. श्री @plpunia जी (प्रभारी छ. ग. कांग्रेस),
श्री @RahulGandhi जी, सलाहकार श्री सचिन राव के दौरे से छ. ग. के कांग्रेस अभिभूत हैं।
कृपया उनके अन्य स्टाफ (Staff), खानसामा(Cook),चपरासी,स्टेनो,चौकीदार, गार्ड एवं माली का भी एक बार दौरा करवा दीजिए।
आपका सरदर्द दूर हो जाएगा…!!!— Ajay Chandrakar (Modi Ka Parivar) (@Chandrakar_Ajay) October 21, 2021
अजय चंद्राकर ट्वीट कर लिखा है कि, पीएल पूनियाजी प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस, राहुल गांधी जी के सलाहकार सचिन राव के दौरे से छग के कांग्रेसी अभिभूत हैं। कृपया उनके स्टाफ, खानसामा, चपरासी, स्टेनो, चौकीदार, गार्ड एवं माली का भी एक बार दौरा करवा दीजिए। आपका सिरदर्द दूर हो जाएगा।