न्यायाधिपति श्री पी. आर. रामचंद्र मेनन ने छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली …… राज्यपाल श्रीमती पटेल ने दिलाई शपथ
रायपुर — न्यायाधिपति श्री पी. आर. रामचंद्र मेनन ने आज यहां राजभवन के दरबार हाॅल में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भंेड़िया, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, विधायक सर्वश्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री अमितेश शुक्ल, श्री कुलदीप जुनेजा, महापौर श्री प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे।
समारोह में मुख्य न्यायाधीश श्री पी. आर. रामचंद्र मेनन की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीता मेनन सहित उनके परिजन एवं छत्तीसगढ़ व केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के प्रारंभ में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा राष्ट्रपति के वारंट का वाचन किया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिवक्तागण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।