गुड़ाखू फेक्ट्री हादसा में समूह देगा मृत मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा…. बच्चों की शिक्षा, विवाह की भी ली जिम्मेदारी ।

0

 

 

रायपुर — रायपुर के सदरबाजार स्थित शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया था, इस हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले तीन मजदूर गुड़ाखु मिश्रण करने वाली टंकी में गिरने की वजह से बुरी तरह घायल हो गए थे , इसी घायल अवस्था मे मजदूरों को आनन फानन में प्रबंधन के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान तीनों मजदूरों की मौत हो गई थी ।
मृतक मजदूरों में –

पुरुषोत्तम साहू पिता इतवारी साहू 28 साल निवासी नेहरू नगर चांदनी चौक रायपुर नेतराम साहू पिता फ़िरंता साहू 59 साल निवासी शहीद नगर खमतराई रायपुर जोगेश्वर उईके उर्फ जग्गू पिता भागीरथी उईके 40 साल निवासी धोबीतालाब आमापारा आजाद चौक थे।

प्रबंधन की ओर से मजदूरों के परिजनों को मुआवजा के अलावा नौकरी का एलान


वहीं इस पूरे मामले में सन् एण्ड सन् समूह प्रबंधन की ओर से इस हादसे में जान गंवाने वाले तीनों परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे के साथ ही परिवार के एक सक्षम व्यक्ति को नौकरी देने का ऐलान भी कंपनी ने किया है। सन् एण्ड सन् समूह के अनिल शर्मा ने बताया कि इन परिवारों के बच्चों की शिक्षा , बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी सन् एण्ड सन् समूह उठायेगा और परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम हमेशा इन परिवारों को अपना परिवार माना है इनकी सुख -दुख की जिम्मेदारी हमारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *