मंच पर विदेशी कलाकारों के साथ छत्तीसगढ़ी गाना महुवा झड़े में थिरके मुख्यमंत्री एवं मन्त्रीगण ।

0

 

छत्तीसगढ़ी गाना में मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने मंच पर कलाकारों के साथ मिलाए ताल

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में ठंड में भी देर रात तक लोगों की भारी भीड़

रायपुर 31अक्टूबर, 2021- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन अवसर पर आज देर रात तक आदिवासी नृत्य दलों ने रंगारंग आकर्षक प्रस्तुतियां दी। गीत, संगीत, नृत्य और रंगों के सम्मोहन में दर्शकों के साथ ही अतिथिगण भी देर रात तक बंधे रहे। ऊपर मंच पर कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, मन्त्रीगण एवं अतिथिगण और नीचे दर्शकों के पैर छत्तीसगढ़ी गाना महुआ झड़े में लगातार थिरकते रहे। दूसरे प्रदेश के कलाकारों के साथ ही विदेशी कलाकारों ने भी छत्तीसगढ़ गाना में खूब नृत्य किये और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारा लगाए। मुख्यमन्त्री एवं अतिथिगण एवं कलाकार छत्तीसगढ़ के गाना बजने के दौरान खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। वे काफी देर तक मंच में कदम मिलाते रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वाद्ययंत्र भी बजाया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दर्शकों से पूछा कि यह नृत्य हर साल होना चाहिए कि नही, सबका जवाब आया होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *