हमारे पारम्परिक त्योहार ही भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों के संवाहक है: गृहमंत्री साहू
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश वासियों को धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज दी शुभकामनाएं
रायपुर — लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इन सभी पुण्य त्योहारों के पावन मौके पर गृहमंत्री श्री साहू ने प्रदेशवासियों के सुखी जीवन, समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना की है. श्री साहू ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि वैभव और प्रकाश का प्रतीक पर्व दीपावली भारतीय संस्कृति के जीवन मूल्यों का संवाहक है, जो हमें अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है. यह पावन पर्व हमारे समाज और पूरे प्रदेश में सम्पन्नता एवं समृद्धि लाए यही मेरी ईश्वर से कामना है.
इसी के साथ-साथ श्री साहू ने प्रदेश वासियों को गोवर्धन पूजा और भाई दूज की भी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने प्रदेश वासियों से सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे, हर्षोल्लास व कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मनाने की अपील की है.