अमरजीत की फोटो इंच भर बड़ी होना पड़ा भारी.. बाबा समर्थकों ने फाड़ा बैनर पोस्टर, जानिए क्या है माजरा ।
अंबिकापुर — शहर में रविवार को राजीव भवन के बाहर नेशनल स्टूडेंट ऑफ यूनियन (NSUI) के कार्यक्रम के आयोजन से पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों ने वहां पहुंचकर जमकर तोड़-फोड़ की है। इतना ही नहीं टीएस समर्थकों ने सिर्फ़ इसलिए पोस्टर भी फाड़ दिया चूँकि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के समर्थकों ने टीएस सिंहदेव की उनसे एक इंच बड़ी तस्वीर पोस्टर में लगवाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार NSUI इस समय प्रदेश भर में ‘कैम्पस चलो’ अभियान चला रही है। इस तारतम्य में अंबिकापुर में आज NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय की उपस्थिति में कार्यक्रम होना था। इसके लिए NSUI ने पहले राजीव भवन में कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन जिला अध्यक्ष ने कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वे अपना कार्यक्रम राजीव भवन के बाहर पंडाल लगाकर कर रहे थे। लेकिन कार्यक्रम होने से पहले टीएस समर्थक वहां पहुंचे और विवाद खड़ा कर दिया। पोस्टर फाड़ने लगे और इस बीच उनके बीच संघर्ष भी हुआ।
घटना की जानकारी पाकर पुलिस की टीम बड़ी संख्या में राजीव भवन पहुंची है और मामले को शांत कराने में लगी है। इधर प्रशासन का कहना है कि NSUI कैम्पस एक किलो मीटर बाहर जाकर अपना कार्यक्रम करे। इस तरह से एक दल के दो बड़े नेताओं में राजनीतिक महत्वकांक्षाओं को लेकर मतभेद के चलते NSUI का कार्यक्रम अंबिकापुर पुर में पूरी तरह से फेल हो गया है।