आने वाले समय में बायो उत्पाद एवं फ्यूल की महत्ता बढ़ने वाली है: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
रायपुर 17 नवंबर 2021 — लोक निर्माण व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर के फाफाडीह चौक स्थित पिथालिया प्लाजा में एसएमपी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड अंतर्गत एनर्जी बायो फ्यूल शॉप का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भविष्य में बायो उत्पाद एवं फ्यूल की महत्ता बढ़ने तथा इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होने की बात कहते हुए बताया कि आने वाला समय बायो उत्पादों का है। इससे पर्यावरण दूषित नहीं होता। उन्होंने संस्थान के संचालकगणों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।
उक्त अवसर पर श्री साहू ने पिथालिया प्लाजा में स्थित आधुनिक जिम का अवलोकन करते हुए कहा कि सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम बेहद जरूरी है। व्यायाम करने से शरीर और मन ऊर्जा युक्त रहता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष छग गृह निर्माण मण्डल श्री कुलदीप जुनेजा सहित जनप्रतिनिधि और प्रतिष्ठान के संचालकगण उपस्थित थे।