पूर्व भाजपा सरकार के सुपर सीएम अमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
अमन सिंह के पास सम्पत्ति इतना कि जांच के दायरे में ……
रायपुर — पूर्व भाजपा सरकार में रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन कुमार सिंह के खिलाफ राज्य शासन ने जांच के आदेश जारी किए है। इस बार मामला आय से अधिक संपत्ति की शिकायत से जुड़ा है । आरोप है कि पद में रहते हुए अमन सिंह ने बेहिसाब संपत्ति अर्जित की है , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले को जांच का जिम्मा सौंपा गया है । पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास तिवारी ने मुख्य सचिव को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बिंदुवार तथ्यों को रखते हुए जांच की मांग की थी , इस शिकायत के आधार पर ही राज्य शासन ने जांच बिठाई और मुख्य सचिव को भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी रहे अमन कुमार सिंह साल 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के संयुक्त सचिव पर नियुक्त हुए थे । तब वह मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके परिवार के नाम पर कोई बड़ी संपत्ति नहीं थी । आरोप यह भी लगाया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी पदस्थापना के दौरान उन्होंने सैकड़ों करोड़ रूपए की संपत्ति बनाई । मुख्यमंत्री सचिवालय में रहते हुए दिन ब दिन शक्तिशाली होते चले गए । भाजपा सरकार के दौरान कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय उनकी मर्जी के बगैर संभव नहीं था । शिकायत में दिए गए ब्यौरा के जरिए यह दावा किया गया है कि तमाम संपत्तियां अमन कुमार सिंह ने अवैध तरीके से बनाई है , इनमें नई दिल्ली के महारानी बाग इलाके में एफ-5 ब्लाक के फर्स्ट फ्लोर में करीब 12 करोड़ रूपए का मकान शामिल है । इसके अलावा शिमला में एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के गेस्ट हाउस को करोड़ों रूपए में खरीदी, राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड पर पत्नी यास्मीन सिंह के नाम पर पांच सौ एकड़ की बेनामी संपत्ति की खरीदी शामिल है । शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्होंने अरबो रूपए दुबई की Mashreq Bank, hdfc bank तथा सिटी बैंक में पत्नी के नाम पर जमा किए हैं , इसके अलावा दुबई में ही सैकड़ों बैंक एकाउंट में बेनामी संपत्ति जमा की गई है । विकास तिवारी ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि अमन कुमार सिंह ने जार्डन और सउदी अरब के बीच बन रहे नए शहर NEOM सिटी में सेटल होने के लिए दुबई का पासपोर्ट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्य सचिव को भेजी गई शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अमन कुमार सिंह ने धनेली गांव के करीब 22 एकड़ जमीन किसी कंपनी के नाम पर खरीदा है ।देवास के किसी कालोनी में मकान नंबर 53 सी और भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र में 18 हजार स्क्वेयर फीट जमीन की खरीदी की है । उन पर यह भी आऱोप लगाया गया है कि शासकीय शराब दुकानों में काम करने वाले व्यक्तियों की सप्लाई करने के लिए EAGLE HUNTER नाम की कंपनी बनाई गई है, जो अवैध शराब बिक्री के काम में भी लिप्त है. शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि जनसंपर्क विभाग में सचिव रहते हुए कई बड़ी अनियमितताएं की गई । प्रदेश के बाहर की कंपनियों को बड़ी धनराशि का भुगतान किया गया है , मांग की गई है कि उन तमाम नोटशीट का निरक्षण कर कार्रवाई की जाए । यह भी मांग उठाई गई है कि अमन कुमार सिंह की ओर से पिता की याद में भोपाल में बनाए गए वाइ एन सिंह मेमोरियल फाउंडेशन में आने वाली चैरिटी की भी बारीकी से जांच की जाए । राज्य शासन को दी गई शिकायत में पत्नी यास्मीन सिंह की पीएचई विभाग में की गई नियुक्तियों पर भी सवाल उठाया गया है, शिकायत पत्र में कहा गया है कि प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए यास्मीन सिंह की नियुक्ति की गई थी । नियुक्ति के दौरान 35 हजार रूपए मानदेय तय किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया गया ।वह 14 सालों तक संविदा अधिकारी के रूप में कार्यरत थी, आरोप यह भी लगाया गया है कि सरकार के विभिन्न आयोजनों में नृत्य प्रस्तुति के लिए उन्हें दिया जाने वाला मानदेय छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कलाकारों को मिलने वाले मानदेय से कहीं ज्यादा होता था । एक-एक कार्यक्रम के लिए डेढ़-दो लाख रूप तक मानदेय दिया गया ।