अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी की इस भीषण गर्मी में एक और सराहनीय कदम ….
रायपुर — भीषण गर्मी में आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए निशुःल पेय जल कि व्यवस्था की जा रही है।
रायपुर मे भीषण गर्मी को देखते हुए मानवता और इंसानियत के माध्यम से आम आदमी की बीच संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी की ओर से मानवता के नाते आम आदमी और बेजुबान पशु पंछियों को गर्मी मे पानी पिलाने और आम आदमी को राहत देने के लिए एक छोटा सा प्रयास हमारी ओर से समय – समय पर जरूरत के हिसाब से प्रति वर्ष रहता है। लगातार भीषण गर्मी को देखते हुए हमने संस्था कार्यालय रामनगर से शुरूवात करने जा रहे हैं।साथ ही स्टेशन रोड ऐसे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था की जा रही है जिसमें जरूरत मंदो को गर्मी में राहत मिल सके यहीं मानवता ही सबसे बड़ी इंसानियत हैं इस लिए हर प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी बनतीं हैं. की जल ही जीवन हैं जल की रक्षा करे पेड़ पौधे पानी हम सब मानव जीवन में बहुत महत्व रखते हैं इस लिये पल पल कदम कदम पर्यावरण संरक्षण बढ़ाने में मदद करे जल ही जीवन है ।