गुटबाजी के दलदल में फंसी भाजपा ने चेहरों से बनाई दूरी – आर.पी.सिंह

0

 

रायपुर/14 दिसंबर 2021 — छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा जारी किए गए आरोप पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की गुटबाजी और आपसी अंतर कलह अब यहां तक पहुंच चुकी है कि भाजपा द्वारा जारी आरोपपत्र में किसी भी भाजपा नेता के चेहरे से परहेज किया गया है। मतलब स्पष्ट है कि अब भाजपा बिना चेहरे की ही राजनीति करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से पूछा है कि क्या 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह का चेहरा अब इतना बदरंग हो चुका है कि उनके चेहरे पर भरोसा नहीं किया जा सकता है? क्या पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का चेहरा भी इस लायक नहीं रह गया कि उन्हें आरोप पत्र में स्थान मिल सके? पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा के दो बार के अध्यक्ष विष्णु देव साय भी क्या अब इस भरोसे के लायक नहीं रह गए हैं कि उनके चेहरे का उपयोग आरोप पत्र में किया जा सके? सच्चाई क्या है यह राज्य की जनता जानना चाहती है और प्रदेश भाजपा नेतृत्व को यह सच प्रदेश की जनता के सामने खुल कर रखना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा है कि ऐसे समय में जब विधानसभा का सत्र चल रहा हो भाजपा के तमाम बड़े नेता राजधानी में मौजूद हो और विधानसभा स्थगित हो जाने के बाद आज की कार्यवाही दिन भर के लिए समाप्त कर दी गई हो ऐसी स्थिति में भी भाजपा के सभी बड़े नेताओं का आरोप पत्र जारी करने के कार्यक्रम से दूरी बनाना यह बताता है कि या तो भाजपा के बड़े नेताओं की सहमति ही इस आरोप पत्र के साथ नहीं हैं या फिर उन्होंने इस कार्यक्रम को अपने सम्मान के स्तर का नहीं समझा होगा। कुछ पिटे हुए चेहरों के द्वारा भाजपा का आरोप पत्र जारी करना यह बताता है कि नगरी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से अपनी हार स्वीकार कर चुकी है और हर बड़ा नेता अब अपना दामन बचाना चाहता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed