कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव के गृह क्षेत्र में बीजेपी के दिग्गज नेताओं को करना पड़ा भारी विरोध का सामना ।
भिलाई – नगर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गुरुवार शाम निकाय चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी के दिग्गज नेताओं एक सभा के लिए जुटे थे। इस दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर बीजेपी नेताओं का विरोध किया और वापस जाओ के नारे लगाए।
धर्मेंद्र यादव का आरोप है कि रमन सिंह के कार्यकाल में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कोई विकास नहीं हुआ, न ही उनके पार्षदों ने यहां कोई काम किया। धर्मेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे आम नागरिक के तौर पर रमन सिंह से पूछने आए है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में लगातार इस क्षेत्र की उपेक्षा क्यों की। उन्होंने कहा कि रमन सिंह यहां आए और हमारे सवालों का जवाब दें।
धर्मेंद्र यादव ने आगे कहा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और उसके आस-पास के हमारे प्रत्याशियों से रमन सिंह डर गए है। इसलिए वे यहां आए है। लेकिन यहां की जनता जानती है कि रमन सिंह ने यहां कोई विकास नहीं किया है। इसलिए रमन सिंह वापस जाए।
बताते चलें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भाजपा की सभा में प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन, रमन सिंह, सांसद संतोष पांडेय और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव ने उनका विरोध किया। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड क्रमांक 38 में प्रेम प्रकाश पांडेय और वहां से भाजपा प्रत्याशी पीयूष मिश्रा का विरोध किया था।