सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को दी बधाई ।
हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर ही परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी का अवतरण हुआ – श्री साहू
रायपुर — लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई व् शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर बाबा घासीदास जी से प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि व् खुशहाली की कामना की है।
लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर ही परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी का अवतरण हुआ है। बाबा गुरू घासीदास जी ने आपसी भाईचारा, एकता और समानता का संदेश देकर सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ किया है। उन्होंने आगे कहा कि बाबा गुरू घासीदास के आदर्श आज भी प्रासांगिक एवं अनुकरणीय है। हमारी सरकार उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चल कर समाज व प्रदेश का निरंतर विकास कर रही है।