मंत्री उमेश पटेल ने बालोद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा की ।

0

 

रायपुर, 06 जनवरी 2022 — उच्च शिक्षा मंत्री तथा बालोद जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बालोद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने जिले में कोविड पॉजिटिव प्रकरण, मेडिकल किट तथा दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जिले में कोरोना को हम समाज के सभी वर्गाें के सहयोग से ही हरा सकते है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु सामाजिक सहभागिता जरूरी है।

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने प्रभारी मंत्री को जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु अब तक की गई तैयारियॉ, टीकाकरण, कोरोना जॉच, आक्सीजन प्लांट, आइसीयू बेड, आक्सीजनेटेड बेड, दवाईयों की व्यवस्था, जनजागरूकता सहित अन्य कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले मेें कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए 04 जनवरी 2022 से जिले के राजस्व सीमा के अंतर्गत सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं खेलकूद, वृहद आयोजन तथा जन समुदाय को एक स्थान पर एकत्रित होने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतु जनसामान्य को मास्क के उपयोग तथा प्रभावी व्यवहारात्मक परिवर्तन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला कार्यालय के एन.आई.सी कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायंत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. पोर्ते, कोविड-19 के जिला नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्री सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.पी. मेश्राम सहित समस्त एस.डी.एम. उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed