जनहितैषी कार्यों को ध्यान में रखकर बजट प्रस्ताव तैयार करें: मंत्री ताम्रध्वज साहू
लोक निर्माण, गृह सहित पर्यटन, जेल, धर्मस्व विभाग के बजट प्रस्ताव पर मंत्री ने की चर्चा
रायपुर, 6 जनवरी 2022 — मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने निवास कार्यालय में लोक निर्माण, गृह, जेल, पर्यटन और धर्मस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के साथ विभाग द्वारा सत्र 2021-22 के बजट में प्रावधानित कार्यों को स्वीकृति कराने तथा सत्र 2022-23 के लिए प्रस्तावित कार्यों एवं नवीन मदों के संबंध में चर्चा की। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों से संबंधित जनहितैषी महत्वपूर्ण कार्यों और नवगठित जिलों में विभाग की प्राथमिकताओं को ध्यान रखकर अपना बजट प्रस्ताव तैयार करें।
मंत्री श्री साहू ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि अति महत्वपूर्ण आवश्यकता वाले स्थानों पर नवीन सड़कों के अलावा मरम्मत योग्य सड़कों को बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। भवन निर्माण एवं मरम्मत से जुड़े कार्यों और नवीन जिलों में आवश्यक संसाधनों की जरूरतों को भी बजट में शामिल करें। उन्होंने मुख्यमंत्री सुगम सड़क, यात्री प्रतीक्षालय, चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण एवं विकास मूलक कार्यों को भी प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री साहू ने गृह और जेल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देशित प्रशासनिक कार्यों हेतु अधोसंरचना विकास, कर्मचारियों की भर्ती के अलावा आवास, आवश्यक उपकरण की व्यवस्था, नये थाने-चैकियों की आवश्यकताओं को ध्यान रखकर बजट प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू ने साइबर, फोरेंसिक जांच, पुलिस आवास सहित नवीन जिलों में सेटअप सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की और विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिए योजना तैयार करने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर सेना, जेल विभाग द्वारा तैयार बजट प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि नवीन जिलों में जेलों को अपग्रेड करने, जेलों में बंदियों की सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में योजना तैयार करने और सुधारात्मक कार्यों को ध्यान रखकर आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री साहू ने विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से बे्रन मैपिंग, नारकों जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भी योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिलासपुर, रायपुर और बेमेतरा में नया जेल, नये फायर स्टेशन, भवनों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
पर्यटन और धर्मस्व विभाग की बैठक में मंत्री श्री साहू ने महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन स्थलों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने, प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती के साथ आमदनी बढ़ाने के लिए पीपीपी माॅडल को अपनाने पर भी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विकास उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, श्री अल्बंगन पी. सचिव धर्मस्व पर्यटन, श्री धनंजय देवांगन सचिव गृह, श्री यशवंत कुमार एम.डी. पर्यटन, श्री हिम शिखर गुप्ता, श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, श्री प्रदीप गुप्ता, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री व्ही. के. भतपहरी आदि उपस्थित थे।