रासेयो शिविर : ग्राम मैनपुरी में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश… रासेयो के शिविर में भाईचारा व एकता से रहने का पाठ पढ़ाया ।

0

कवर्धा, 11 जनवरी 2022 —  स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर निकटस्थ ग्राम मैनपुरी में 31 दिसम्बर 2021 को प्रारम्भ हुआ। जिसका समापन समारोह कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 6 जनवरी को आयोजित किया गया। संस्था के प्राचार्य श्री डी.एस. जोशी के मार्ग दर्शन में कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता श्री वजन राम साहू तथा सहयोगी श्री चंद्रकुमार चंद्राकर के नेतृत्व में “ग्रामीण विकास के लिए युवा“ विषय के साथ आयोजित हुआ।
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्राम में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए विभिन्न परियोजनाएं कि जिसमें स्वच्छता अभियान, कोरोना वैक्सीनेशन, सर्वेक्षण साक्षरता अभियान स्लोगन लेखन, पौधारोपण, नारी शिक्षा, बाल शोषण के बचाव जैसे विभिन्न विषयों पर कार्य किए। जिसमें द्वितीय दिवस बौद्धिक सत्र में राष्ट्रपति अवार्ड से पुरस्कृत व्याख्याता श्री आदित्य श्रीवास्तव ने नारी शिक्षा पर नारी के समाज में महत्व को समझाया तथा श्री जे.के.सिंग व्याख्याता ने व्यक्तित्व विकास के टिप्स दिये।
तीसरे दिन ख्याति प्राप्त नाटककार प्रतिष्ठित आचार्य श्री बृजकिशोर पांडेय ने विद्यार्थियों के 5 गुण एवं युवाओं के सदाचारी होने का ग्रामीण विकास में क्या महत्व है पर चर्चा की तथा श्री अमित शर्मा शिक्षक ने अनुशासन का महत्व बताया।
चतुर्थ दिवस ख्याति प्राप्त अंग्रेजी के सेवानिवृत्त व्याख्याता श्री पीके दुबे ने बताया कि अक्सर युवा आतंकवादी क्यों बनते हैं और आतंकवादी बनने से हम कैसे बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये हमें अपने विल पावर को बढ़ाना चाहिए ताकि लोग हमारे बीच फूट डालकर हमें जातिवाद की लड़ाइयां भेदभाव में फंसा कर अपनी रोटी ना सीख सकें हमें आतंकवाद के दलदल में ना भेज सकें तथा व्याख्याता श्री के. एल.गुप्ता ने नक्सल समस्या से निपटने नारा दिया कि हम बंदूक नहीं उठाएंगे चाहे भूखे ही मर जाएंगे। भगवान ने जन्म दिया है तो खाना भी देगा। साथ ही, चाइल्ड हेल्प लाइन से श्री महेश निर्मलकर ने बाल शोषण, बाल ,अपराध शिशु सुरक्षा के संबंध में बालक बालिकाओं तथा ग्राम वासियों को जानकारी दी और बताया कि अगर इस प्रकार की किसी समस्या से कोई बच्चा गुजर रहा है तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का उपयोग जरूर करें अगर कोई शिशु जिसके कोई सहारा नहीं है तो उसे बाल गृह तथा बालिका गृह में रखने की जानकारी दी।
पांचवे दिन हाई स्कूल मैनपुरी के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती वीणा सोनवानी ने पर्यावरण संरक्षण एवं साक्षरता पर बच्चों को स्वयंसेवकों व ग्रामवासियों को बताया कि पर्यावरण का शुद्ध होना अति आवश्यक है क्योंकि प्राणवायु यह पेड़ हमें प्रदान करते हैं। इसलिए पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस सात दिवसीय शिविर में समस्त ग्रामवासी ग्राम मैनपुरी एवं ग्राम के सरपंच श्री सीधे लाल पटेल एवं उपसरपंच श्री कैलाश चौबे, हाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमती वीणा सोनवानी एवं स्कूल स्टाफ स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा का भरपूर सहयोग मिला साथ ही साथ नगर के वह पूरे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्धि योग गुरु लेखू बाबा ने तृतीय दिवस सुबह योग व व्यायाम करा कर लोगों को नियमित योग करने की प्रेरणा दी तथा गुलालपुर के शिक्षक श्री सीताराम धुर्वे ने शिविर में आए स्वयंसेवकों को विभिन्न मनोरंजक शिक्षाप्रद खेल खिलाकर उनका दिल खुश कर दिया और उन्हें भाईचारा व एकता से रहने का पाठ पढ़ाया इस प्रकार मैनपुरी ग्राम में राशियों इकाई स्वामी करपात्री जी का शिविर संचालित हुआ जिसे ग्राम वासियों ने खूब सराहा। अंतिम समापन के अवसर पर डॉ श्रीमती केएस परिहार जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में आने से यह समझ आती है कि कोई काम बड़ा या छोटा नहीं होता काम काम होता है जहां हम सफाई का भी काम करते हैं और छोटे बड़े सब काम करते हैं सेवा की भावना आती है और समाज के बीच रहने के काबिल बनते हैं। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन के तहत शिविर के सफल संचालन के लिए सभी स्वयंसेवकों तथा कार्यक्रम अधिकारी को बधाई दी और पौधारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया पौधा लगाने का संदेश दिया और शिविर समाप्ति की घोषणा की। शिविर में छात्र सुदर्शन, पार्थ , डीकेश्वर, राकेश, हेमंत, रत्नेश, चंद्रसेन, अजय, कृष्णा, तीरथ, वीरेंद्र गोपाल, याशू, सिद्धार्थ सहित 50 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed