राहुल गांधी का दौरा ऐतिहासिक राज्य के लोगो के लिए बड़ा दिन – कांग्रेस
रायपुर /3जनवरी 2022 — कांग्रेस के पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक रहा ।प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से प्रदेश के विकास को नई दिशा मिली तथा राज्य के निम्न तबके के विकास काम कर रही कांग्रेस की भूपेश सरकार के कामो की सराहना कर के राहुल गांधी ने सरकार के काम योजनाओं पर सहमति दी सरकार का उत्साहवर्धन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के हाथों राजीवगांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करवा कर देश के सामने अभिनव छत्तीसगढ़ मॉडल को रखा है जिसमे गरीबो के की आर्थिक उन्नति के लिए प्रयास है। राहुल गांधी के हाथों शिलान्यास किया गया अमर जवान ज्योति देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले जवानों के प्रति छत्तीसगढ़ की अटूट श्रद्धा का अनुपम स्मारक बनेगा ।नवा रायपुर के सेवा ग्राम आश्रम के मूर्त रूप होते ही छत्तीसगढ़ गांधी दर्शन गांधी के स्वाबलम्बी भारत का अग्रणी राज्य बनेगा ।राहुल जी के हाथों शुरू हुई राजीव युवा मितान क्लब से राज्य के युवाओं में रचनात्मकता के साथ स्वाबलंबन की भी प्रेरणा मिलेगी।
कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस सरकार की योजनाओं का राहुलगांधी ने प्रत्यक्ष अवलोकन कर उसकी सराहना की ।उन्होंने कहा कांग्रेस का छत्तीसगढ़ मोडल देश के सामने एक उदाहरण है जहाँ गरीब और किसानो को शशक्त बना कर पूरे समाज की शशक्तिकरण का रास्ता खोला जा रहा है ।