अहमदाबाद ब्लास्ट केस : इतिहास में एक साथ सबसे ज्यादा दोषियों को फांसी की सजा ।
अहमदाबाद — गुजरात की स्पेशल कोर्ट ने साल 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में 38 दोषियों को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई गई है। आपको बता दें कि आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब न्यायपालिका ने इतने ज्यादा लोगों को एकसाथ फांसी की सजा सुनाई हो।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 49 दोषियों में से 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई। जबकि 11 दोषियों को उम्रकैद हुई है। गौरतलब है कि अहमदाबाद में 26 जुलाई, 2008 को सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हुई थी और 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए थे।