गोबर धन योजना की नकल है गोधन योजना- शिव दत्ता
रायपुर – प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजना जागरूकता अभियान के छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी शिव दत्ता (राकेश) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोबर धन योजना के तहत ग्रामीण भारत के विकास की नीति का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी पहली सरकार में गोबर धन योजना, आयुष्मान योजना, किफायती आवास, सौभाग्य योजना, राष्ट्रीय बांस मिशन, मछुआरा किसान क्रेडिट कॉर्ड योजना, उड़ान की विस्तार योजना और एकलव्य स्कूल जैसा योजनाएं देश को दी हैं। केंद्र की पहली मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट में तत्कालीन वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इन योजनाओं का ऐलान कर दिया था। यह दुर्भाग्य जनक है कि मोदी सरकार की गोबर धन योजना का नाम बदलकर छत्तीसगढ़ की सरकार इसे अपनी योजना बताकर श्रेय लेना चाहती है। गोबर से पेंट बनाने की योजना भी केंद्र की मोदी सरकार की योजना है। छत्तीसगढ़ की सरकार केंद्रीय योजनाओं पर अपना लेबल तो चिपका लेती है किंतु इन योजनाओं का कबाड़ा कर देती है। गोधन न्याय योजना का प्रचार करने वाली सरकार में गायों को गोबर की कीमत बराबर चारा तक नसीब नहीं है।