क्षेत्र के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समान्वित प्रयास करें जनप्रतिनिधि: सांसद सोनी

0

 

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न, केन्द्रीय योजनाओं की हुई समीक्षा

रायपुर 25 फरवरी 2022 –  रायपुर लोकसभा के सांसद श्री सुनील सोनी की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जिले में संचालित योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। इस बैठक में श्री सोनी ने सभी जनप्रतिनिधियों को दलगत राजनीति से उपर उठकर क्षेत्र एवं जिले के विकास के लिए समन्वित प्रयास करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए ही प्रतिनिधि के रूप में चुना है और हम सब को जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। सांसद ने सभी अधिकारियों को जिलेवासियों के हित में जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले के ग्रामिण अंचलों तक पहुंचाकर लोकहित में काम करने के निर्देश दिये।

सांसद श्री सोनी ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मकान सहित किसानों को खेती के लिए जरूरी सुविधाएं और सहयोग उपलब्ध कराना ही पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में तेजी से काम करना चाहिए। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांगो, सुझावों और शिकायतों को भी उपस्थित अधिकारियों को बताया गया। सांसद श्री सोनी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गये सुझावों और मांगो-शिकायतों पर भी तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, बिरगांव के महापौर श्री नंद लाल देवांगन, जिला पंचायत रायपुर कि अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार, स्मार्ट सिटी रायपुर के एमडी श्री अभिजीत सिंह, रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी ,स्मार्ट सिटी के एडिशनल एमडी श्री चंद्रकांत वर्मा, जनप्रतिनिधि गण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

केंद्र सरकार की योजनाओं मनरेगा, एनआरएलएम, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की हुई समीक्षा

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद श्री सोनी ने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, रूरबन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री फसल बीमा और कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, एकीकृत बाल विकास योजना आदि की समीक्षा की। उन्होंने लोगों के हित में योजनाओं की उपलब्धियों की जानकारी भी ली। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से इन योजनाओं के लिए पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान श्री सोनी ने कुछ योजनाओं में तेजी से काम कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।

श्री सोनी ने कहा की जिले के समग्र विकास हेतु सभी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन उचित माध्यम से हो ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर होने वाले सभी कार्यों की सूची स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी समन्वय हो। श्री सोनी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि लोन योजना की जानकारी दी जिसके तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दस हजार रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। बैठक में रायपुर शहर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए स्मोक टावर लगाने पर भी चर्चा की।

सांसद श्री सोनी ने कलेक्टर से कहा कि जिले में जल स्तर को बढ़ाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कोविड के कारण हुई मृत्यु का रिकॉर्ड अपडेट करते हुए उनके परिजनों को शासन द्वारा दी जाने वाली राशि का भुगतान यथाशीघ्र करने कहा। स्कूलों में पानी की समस्या के समाधान के लिए जनभागीदारी समिति से समन्वय बनाकर अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण टंकी लगवाने तथा स्कूलों में सफाई व्यवस्था के लिए नियमित व्यवस्था करने के निर्देश श्री सांसद ने बैठक में दिए।

श्री सोनी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के दूसरे चरण फेस टू के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि गैस कनेक्शन वितरण को गंभीरता से लें और पात्र व्यक्तियों को ही मिले। असंगठित क्षेत्र के मजदूर के लिए ‘वन नेशन वन कार्ड‘ का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने कहा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को माडल आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed