देर आये दुरुस्त आये… यूक्रेन में फंसे बच्चों की सकुशल वापसी हमारी पहली प्राथमिकता – सुशील आनंद
रायपुर – यूक्रेन से बच्चों को वापस लाने के लिए एयर लिफ्ट शुरू करना राहत भरा समाचार है यह काम पहले ही हो जाना था ।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यूक्रेन में फंसे बच्चों को पहले ही वापस लाने का काम किया जा सकता था ताकि उन बच्चों के अभिभावकों में जो भय का माहौल बना हुआ है वह नही बनता । राज्यो के द्वारा केंद्र से लगातार पहले से ही मांग की जा रही थी कि यूक्रेन में फंसे बच्चों को जल्द से जल्द वापस लाया जाय लेकिन केंद्र सरकार कान में तेल डालकर बैठी हुई थी । लेकिन सुशील आनंद ने यह भी कहा कि खैर देर आये दुरुस्त आये… बच्चों की सकुशल वापसी हो जाये । हमारी केंद्र से मांग है कि एयर लिफ्ट की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जाय और बच्चों को जल्द से जल्द वापस लाया जाये ।