मोदी और स्मृति की बात उठी तो भाजपा तिलमिला गयी -कांग्रेस
रायपुर — प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धनन्जय ठाकुर ने कहा कि राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी को छत्तीसगढ़ से निर्वाचन पर उंगली उठाने वाले भाजपाई कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और स्मृति ईरानी के बनारस और अमेठी से वापसी की मांग पर तिलमिला गए ।भाजपा की तिलमिलाहट से साफ हो रहा तीर सही निशाने पर लगा है। राज्य सभा को पिछला दरवाजा बताने वाले भाजपाइयों को यह नही मालुम राज्यसभा भारतीय लोकतंत्र का महत्वपूर्ण सदन है इसका चुनाव भी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों द्वारा होता है ।यदि तुलसी को छत्तीसगढ़ के बाहर का माना जा सकता है तो मोदी और स्मृति भी तो बनारस अमेठी के लिए बाहरी ही है।
कांग्रेस प्रवक्ता धनन्जय ठाकुर ने कहा कि भाजपा देश भर के संस्थानों में संघी मानसिकता के लोगो को थोपने का षड्यंत्र रचरही है । छत्तीसगढ़ में भी बाहरी कुलपति इसी आशय से बनाया जा रहा था।कांग्रेस के विरोध के बाद भजपाई षड्यंत्र सफल नही हुई तब भाजपा तुलसी जी के निर्वाचन पर अनर्गल बयान कर रही ।भाजपा अपनी दलीय फायदे के लिए राज्य के प्रतिभाओं के साथ अन्याय करने का षड्यंत्र कर रही है।