नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने मंदिर हसौद में करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात ।
रायपुर, 01 मार्च 2022 — नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने आज मंदिर हसौद में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब आठ करोड़ रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इन कार्यों में सड़क, भवन, शेड, धनवंतरी जेनेरिक दवा स्टोर स्टील वर्तन बैंक और दीवार निर्माण कार्य शामिल हैं।
डॉ डहरिया ने लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में सरकार जन सरोकारों के सभी कार्य प्राथमिकता से कर रही है। उन्होंने कहा कि मंदिर हसौद में धनवंतरी जेनेरिक दवा स्टोर शुरू हो जाने से लोगों को सस्ती दर पर दवा मिलेगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश यादव, जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, श्री कोमल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।