राजिम माघी पुन्नी मेला समापन समारोह: झलकियां।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को मुख्यमंच में धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ का परांपरागत पहनावा खुमरी पहनाकर स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने लक्ष्मणझूला के लोकार्पण के पश्चात ई-रिक्शा से कुलेश्वर महादेव मंदिर तक जाकर कुलेश्वर भगवान के दर्शन किए।
मंच पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को उनका छायाचित्र भेंट किया गया। यह छायाचित्र नवापारा की कु. रानी निषाद द्वारा धान की बाली और बीजों से बनाया गया है।