देवभोग पार्लर संघ की चेतावनी पर जागा दुग्ध महासंघ, बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति।

0

 

रायपुर जिला अध्यक्ष योगेश साहू जिला महामंत्री रोहित कर्ण को नियुक्त किया गया

रायपुर –  छत्तीसगढ़ देवभोग पार्लर एजेंट संघ के अध्यक्ष शिव दत्ता द्वारा देवभोग पार्लर एजेंटों की समस्याओं के समाधान के लिए दी गई कड़ी चेतावनी के बाद आज हुई बैठक में उभय पक्षों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहमति बनी। अब रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त देवभोग पार्लरों से नगर निगम टैक्स पार्लर एजेंट संघ संग्रहित करेगा और नगर निगम में जमा करेगा। जिसकी सूचना महासंघ द्वारा पार्लर संचालकों को दी जाएगी। स्मार्ट सिटी के तहत देवभोग मिल्क पार्लरों को सुसज्जित करने के लिए पार्लर एजेंट संघ दुग्ध महासंघ की मदद करेगा। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित पार्लर आवंटन एवं निरस्तीकरण के कार्य में पार्लर एजेंट संघ की सहभागिता प्राप्त करेगा। पार्लर एजेंट संघ के सभी सदस्य प्रतिबंधित वस्तुओं का विक्रय नहीं करेंगे।

बैठक में देवभोग पार्लर एजेंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव दत्ता ने कहा कि पार्लर संघ दुग्ध महासंघ के व्यवसायिक हितों के साथ ही पार्लर एजेंटों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्लर द्वारा देवभोग दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों का विक्रय किया जाता है। हम चाहते हैं कि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की शिकायत न हो और उन्हें ताजा उत्पाद प्राप्त हो सके। दुग्ध पार्लर एजेंट दुग्ध महासंघ की मार्केटिंग इकाई के रूप में काम करते हैं। इनका संरक्षण तथा सहयोग दुग्ध महासंघ की जिम्मेदारी बनती है। बैठक में दुग्ध महासंघ की ओर से विवेक टेंभरे तथा दुग्ध पार्लर एजेंट संघ की ओर से रोहित कर्ण, गोल्डी ठाकुर, योगेश साहू सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। पार्लर संघ की बैठक में रायपुर जिला अध्यक्ष के पद पर योगेश साहू तथा जिला महामंत्री के पद पर रोहित कर्ण की सर्वसहमति से नियुक्ति की गई। आगामी बैठक रविवार 06 मार्च को सुबह 11:00 बजे मोतीबाग मे आहूत की गई हैं।

छत्तीसगढ़ प्रदेश देवभोग मिल्क पार्लर एजेंट कल्याण संघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *